देवरिया, सितम्बर 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। नगर पंचायत बैतालपुर के विभिन्न वार्डों में 3.19 करोड़ की लागत से नगर पंचायत द्वारा 24 सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इनमें कई सड़कों के किनारे नाली का भी निर्माण होगा। इन सड़कों के निर्माण को शासन से स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। नगर पंचायत बैतालपुर को आर्दश नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद से ही यहां के लोगों को तेज गति से विकास की उम्मीद जग गई है। वहीं नगर पंचायत द्वारा सड़कों की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास भी किया जा रहा है। नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में 24 सड़कों के निर्माण को शासन से स्वीकृति मिली है। इनमें कई सड़कों के साथ नाली का भी निर्माण कराया जाना है। निर्माण कार्य में नगर पंचायत द्वारा 3.19 करोड़ की धनराशि खर्च की जाएगी। इन वार्डों में होगा...