फतेहपुर, जनवरी 6 -- फतेहपुर। एसआईआर के तहत जिले की छह विधानसभाओं की मतदाता सूची का ड्राफ्ट मंगलवार को प्रकाशित कर दिया गया। एएसडी वोटर के रुप में दर्ज 316468 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से बाहर करना लगभग तय है। पर्याप्त साक्ष्य न आने की स्थिति में अंतिम सूची से इन को बाहर कर दिया जाएगा। वहीं नो मैपिंग वाले 134207 मतदाताओं को नोटिस देने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होने वाली है। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले की छह विधानसभाओं में 1932441 मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए जाने थे। चार नवंबर से 26 दिसंबर तक चली प्रक्रिया के बाद 1616973 मतदाताओं के फार्म डिजिटाइज किए गए। एएसडी वोटर के रुप में 316468 नाम दर्ज हुए। इनमें 61418 मृत, 74559 अनुपस्थित, 147183 स्थायी रुप से शिफ्टेड, 19453 पहले से ही पंजीकृत और 2854 अन्य वर्ग...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.