लखनऊ, दिसम्बर 13 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता यूपी में धान खरीद सत्र में अभी तक 3.15 लाख से अधिक किसानों से 19.14 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है। किसानों को 4500 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। अभी तक धान खरीद सत्र में 7.83 लाख से अधिक किसान पंजीकरण करा चुके हैं। बीते धान खरीद सत्र 2024-25 में 13 दिसंबर तक 6.70 लाख किसानों ने ही पंजीकरण कराया था। बाजरा बिक्री करने वाले 35 हजार से अधिक किसानों को सरकार ने 421.39 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। पहली अक्तूबर से श्रीअन्न की खरीद की जा रही है जो 31 दिसंबर तक चलेगी। पहली अक्तूबर से पश्चिम उप्र व पहली नवंबर से पूर्वी उत्तर प्रदेश में धान की खरीद की जा रही है। पश्चिमी उप्र में 31 जनवरी व पूर्वी उप्र में 28 फरवरी तक धान खरीद होगी। धान (कॉमन) का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2369 रुपये प्रति क्विंटल और ग्...