काशीपुर, जुलाई 9 -- काशीपुर। पुलिस ने स्कूटी से गांजा ले जा रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया l जिसके कब्जे से प्लास्टिक के कट्टे में 3.128 किलो गांजा बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर स्कूटी जब्त कर ली। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को रम्पुरा में चेकिंग के पुलिस ने रम्पुरा निवासी मंजीत सिंह पुत्र स्व. जोगिंदर सिंह को स्कूटी में एक सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टे में 3.128 किग्रा अवैध गांजा ले जामे करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि यह बेचने के लिए ले जाया जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...