हाथरस, सितम्बर 9 -- सादाबाद। सादाबाद पुलिस ने साइबर क्राइम व एन्टीथैप्ट टीम के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए सादाबाद-बलदेव मथुरा बोर्डर के निकट से एक कंटेनर को पकड़ लिया। जिसमें हरियाणा मार्का की 39 पेटी अवैध शराब रखी हुई थी। शातिर तस्कर शराब की तस्करी करने के लिए कंटेनर को बिहार लेकर जा रहा था। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब सवा तीन लाख रुपये के करीब है। चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर थाना सादाबाद पुलिस, थाना साइबर क्राइम व एन्टीथैप्ट टीम की संयुक्त कार्यवाही में चैकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए एक शराब तस्कार को सादाबाद बलदेव मथुरा बार्डर के पास से गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से 39 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैक हरियाणा मार्का (708 छोटी-बडी बोतल) अनुमानित कीमत करीब 3.10 लाख रुपये आंकी गई है। तस्करी में प्रयुक्त एक कंटेन...