हापुड़, मई 30 -- ब्रजघाट तीर्थनगरी में ज्येष्ठ दशहरा मेला तीन दिन लगता हैं। पुलिस ने दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर जाम से निपटने के लिए गाजियाबाद-मुरादाबाद से भारी वाहनों का रुट डायवर्जन करने का प्लान तैयार कर लिया है। 10 लाख से अधिक श्रद्धालु मेले में स्नान करते हैं, जिसको लेकर तीन दिवसीय मेले के मद्देनजर 3 जून से 5 जून तक हाईवे पर डायवर्जन किया जा रहा है। मेले की सुरक्षा के लिए आसपास के जिलों से आए पुलिस बल मांगा गया है। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर डायवर्जन- 3 जून की दोपहर 12 बजे से भारी वाहनों का डायवर्जन कर दिया जाएगा। ट्रेफिक सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि जाम न लगे इसलिए 3 जून की दोपहर 12 बजे के बाद से 5 जून की शाम स्नान होने तक एनएच-9 पर ब्रजघाट की तरफ वाहनों की आवाजाही रोक दिया जाएगा। भारी और चार पहिया वाहनों को अलग रास्तों से निकालना शुरू 3 जून से ...