हापुड़, मई 8 -- ब्रजघाट गंगानगरी से एक महिला ने अपनी सहयोगी के साथ अपने तीन वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया। जिसके बाद मुरादाबाद में एक लाख रूपये में बेचने के लिए चली गई। वहीं, पुलिस ने दोनों महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। ब्रजघाट में रहने वाले मनीष ने कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें उल्लेख किया था कि ब्रजघाट में उसका बेटा दक्ष खेल रहा था, तभी वह अचानक से खेलता हुआ गायब हो गया। जिसके बाद कोतवाली में बच्चे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपह्रत बच्चे की तलाश शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव और पुलिस टीम के साथ सीसीटीवी फुटैज चेक कराए, जिसके बाद बच्चे का पता चला कि वह मुरादाबाद में है। पुलिस पीछा करते हुए वहां पहुंच गई और दक्...