बिहारशरीफ, सितम्बर 6 -- शेखपुरा, निज संवाददाता। जिला प्रभारी मंत्री राजू कुमार सिंह ने 20 सूत्री की बैठक में जिला दिव्यांगजन शक्तिकरण कोषांग की सम्बल योजना के तहत तीन लाभुकों को मोटर चालित ट्राई साइकिल दिया। इसके साथ ही समाजिक सुरक्षा कोषांग के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के लाभुक को एक लाख रुपए की सावधि जमा पत्र दिया। इससे लाभुकों में खुशी का माहौल था। मौके पर जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...