टिहरी, जुलाई 5 -- एसएसपी आयुष अग्रवाल ने कहा कि जनपद में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाये जा रहे आपरेशन लगाम के तहत त्वरित व नियमित कार्यवाहियां की जा रही हैं। जिसके तहत जनपद टिहरी में एक माह के भीतर 935 चालान कर 3.09 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है। बताया कि पुलिस मुख्यालय ने हुडदंग करने वाले, रैश ड्राइविंग, वाहनों पर काली फिल्म चढ़ाने, सड़क किनारे शराब, तम्बाकू व हुक्का आदि का सेवन करने वालों व असामाजिक व्यक्तियों के विरुद्ध आपरेशन लगाम चलाने का निर्देश दिया है। जिसके तहत जनपद में बीती 7 जून से लगातार अभियान को अंजाम दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...