मुख्य संवाददाता, जुलाई 15 -- असम की तीन लड़कियों ने आईटीबीपी की नौकरी के लिए फर्जीवाड़ा कर दिया। नौकरी पाने के लिए उन्होंने फर्जी निवास प्रमाण पत्र लगाए। जांच में फर्जीवाड़े की पुष्टि होने पर तीनों के खिलाफ बरेली के थाना कैंट में अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ये तीनों रिपोर्ट आईटीबीपी के दंडपाल की ओर से असम में जिला नगांव के सारागांव दारागांव राहा की रहने वाली पार्वती कुमारी, जिला काछाड़ के गोसाईपुर उदारबांड की रोशनी प्रजापति और डूलोग्राम उदारबांड की प्रीती यादव के खिलाफ दर्ज कराई गई हैं। आरोप है कि तीनों युवतियां कर्मचारी चयन आयोग की ओर से वर्ष 2024 में हरियाणा में आयोजित परीक्षा में शामिल हुईं। इस परीक्षा में चयन होने के बाद आईटीबीपी में जीडी कांस्टेबल के पद पर उनका चयन हो गया और नियुक्ति बरेली स्थित आईटीबीपी के बुखारा कैंप में हो गई...