बिहारशरीफ, सितम्बर 22 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्रम विभाग ने विशेष अभियान चलाकर शहर से तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह व सुमीत कुमार ने बताया कि आलमगंज मोहल्ले के विभिन्न प्रतिष्ठानों की जांच की गयी। तीन प्रतिष्ठानों से तीन श्रमिकों को मुक्त कराया गया है। श्रम अधीक्षक अश्विनी कुमार ने बताया कि संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी करायी जा रही है। छापेमारी टीम में पिंकी कुमार, उज्जवल कुमार, शैलेन्द्र प्रसाद आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...