लखीमपुरखीरी, अगस्त 6 -- क्षेत्र में औरंगाबाद पावर हाउस से दी जाने वाली बिजली का हाल बेहाल है। पिछले 3 दिन से ग्रामीणों को बिजली नहीं मिल पा रही हैं। बिजली न होने से लोग फोन पर बात करने के लिए तरस रहे हैं। बरसात के मौसम में ग्रामीण अंधेरे में रात काटने को मजबूर हैं। क्षेत्र के ढखौरा, निजामपुर, अलियापुर, बीरमपुर सेमराघाट, डन्डौरा सहित दर्जनों गांवों को बिजली औरंगाबाद पावर हाउस से दी जाती है। जहां हाईटेंशन लाइन के तार कई वर्ष पुराने पड़े होने के कारण जर्जर अवस्था में है। थोड़ी सी भी हवा चलने व बरसात होने से बिजली के तार टूट जाते हैं। तो कहीं लाइन खराब हो जाती है। जिससे किसानों को बिजली नहीं मिल पा रही है। पिछले 3 दिनों से बिजली न मिलने के कारण लोगों को पीने के लिए पानी तक नहीं मिल पा रहा है। ऑटो रिक्शा व मोबाइल फोन सहित तमाम बिजली उपकरण बंद ...