चक्रधरपुर, जनवरी 25 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। आद्रा रेल मंडल में रोलिंग ब्लॉक को लेकर 27 जनवरी से 2 फरवरी तक आद्रा मंडल से होकर चलने वाली 3 जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं, 4 जोड़ी ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट व ओरिजिनेट होकर चलेंगी। आद्रा मेदिनीपुर आद्रा मेमू 30 जनवरी को रद्द रहेगी। झारग्राम धनबाद झारग्राम एक्सप्रेस 28 जनवरी, आसनसोल आद्रा आसनसोल मेमू पैसेंजर 27 और 29 जनवरी को रद्द रहेंगी। शार्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेटे होकर चलेगी ये ट्रेनें : झारग्राम धनबाद झारग्राम एक्सप्रेस 27, 29, 30 जनवरी और 2 फरवरी को बोकारो स्टील सिटी तक ही जाएगी। इस दिन इस ट्रेन की बोकारो से धनबाद के बीच की सेवा रद्द रहेगी। बर्धमान हटिया बर्धमान मेमू एक्सप्रेस 27 जनवरी और 1 फरवरी को गोमो तक ही जाएगी और गोमो से ही वापस रवाना होगी। आद्रा मेदिनीपुर आद्रा मेमू 27, 29 और 31 जनवरी को ...