मधेपुरा, जुलाई 4 -- गम्हरिया। एक संवाददाता थाना क्षेत्र के गम्हरिया बाजार स्थित भागवत चौक चाय दुकान से गम्हरिया निवासी आदित्य कुमार को पुलिस ने स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान आदित्य कुमार चाय दुकान पर स्मैक पी रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसकी तलाशी ली। उसके पास से 3 ग्राम 90 मिलीग्राम स्मैक बरामद किया गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...