फरीदाबाद, नवम्बर 18 -- पानी कनेक्शन काटने का डर दिखाकर नकदी हड़पी फरीदाबाद। साइबर ठगों ने पेयजल कनेक्शन कटने का डर दिखाकर बिल जमा करने का झांसा देकर सेक्टर-28 निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति का बैंक खाता खाली कर दिया। इस दौरान साइबर ठगने उनके बैंक खाते से सात लाख 63 हजार 114 रुपयों की ठगी कर ली। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। यह घटना छह नवंबर की है। - शेयर बाजार निवेश का झांसा देकर 14 लाख ठगे फरीदाबाद। साइबर ठगों ने पूर्वी चावला कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति को शेयर बाजार में निवेश के जरिए मोटा मुनाफा करवाने का झांसा देकर 14 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली। साइबर अपराध थानापुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्जकर लिया है। यह मामला नौ अप्रैल का है। - थार गाड़ी नाले में गिरी फरीदाबाद। गौंछी नगर पार्ट-दो सरूरपुर इलाके में एक थार ...