मधुबनी, अगस्त 6 -- मधवापुर। मधवापुर इंडो नेपाल बॉर्डर के पास तस्करी के 3.25 क्विंटल खाद जब्त किया गया। खाद को भारतीय बाजार से नेपाल ले जा रहे दो धंधेबाज भी पकड़े गये। जबकि, उसके दो साथी मौके भाग निकले। इस मामले से संबंधित तीन साइकिल बरामद की गयी है। यह कार्रवाई बिहारी एसएसबी के जवानों ने मंगलवार को की। मामला इंडो नेपाल बॉर्डर पीलर नंबर 293/1 से करीब पांच सौ मीटर भारतीय क्षेत्र की ओर का है। पकड़े गये आरोपियों के नाम नवल यादव व विद्यासागर यादव है। दोनों नेपाल के धनुषा जिले के मुसहरनिया गांव के रहने वाले हैं। एसएसबी ने जब्त सामानों के साथ पकड़े गये दोनों आरोपियों को पिपरौन कस्टम विभाग को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...