देहरादून, सितम्बर 26 -- देवप्रयाग। देवप्रयाग बस अड्डे के समीप हो रहे भू धसाव को रोकने के लिए एनएच इसी हफ्ते से ट्रीटमेंट शुरू करेगा। जिलाधिकारी टिहरी द्वारा यहाँ भू धसाव रोकने लिए 3 करोड़ की मंजूरी दी गयी है। बीती 16 सितम्बर को भारी बारिश के बाद बस अड्डे के निकट स्थित घरों के नीचे अचानक भारी भू धसाव हो गया था। जिसके चलते करीब दस मकानों के गिरने का यहाँ खतरा बन गया था। प्रशासन द्वारा तत्काल कारवाही करते हुए यहाँ दस घरों को खाली करवाकर सभी परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया था। सांसद अनिल बलूनी द्वारा मौके पर पहुँचकर केंद्र की ओर से त्वरित कारवाही शुरू करवाई का भरोसा दिया गया था। जिसके बाद एन एच द्वारा यहाँ टी एच डी सी की टीम से तकनीकी सर्वे करवाया गया। जिसमें टीएचडीसी इंजीनियरो ने विशेष तौर पर डिजाइन की गई एकरिंग तकनीक का उपयो...