आगरा, जनवरी 7 -- गाजियाबाद के नेहरू वर्ल्ड स्कूल में 13 व 14 जनवरी को 3 ऑन 3 सीनियर महिला/पुरुष बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन होगा। जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉ. हरी सिंह यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली आगरा की टीम का चयन ट्रायल एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आठ जनवरी को दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। इसमें स्कूल, कॉलेज, सरकारी/प्राइवेट कर्मी सहित किसी भी आयुवर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संयुक्त सचिव डॉ. रीनेश मित्तल, सचिन दत्त जोशी, शैलेंद्र सोनी, हरेंद्र प्रताप शर्मा, राहुल सक्सेना से संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...