बगहा, नवम्बर 11 -- वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के भेड़िहारी नौटोलवा में रविवार को धान के खेत में पराली जलाने के कारण आग से बगल के किसान सपन कुमार साह, असीम शाह, नंदकिशोर कुशवाहा ,सुरेश चंद्र कुशवाहा की लगभग तीन एकड़ गन्ना की फसल जल गई। किसानों ने बताया कि रामू कुमार राम के पुत्र सूरज कुमार उम्र लगभग 18 वर्ष के द्वारा पराली जलाने से गन्ने की खेत में आग लग गई ।जिससे लगभग तीन एकड़ गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। इस बाबत पीड़ित किसानों के द्वारा वाल्मीकि नगर थाने में समाचार लिखे जाने तक आवेदन देने की प्रक्रिया जारी थी। इस बाबत वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमार ने बताया कि ऐसी सूचना प्राप्त हुई है मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...