नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- Intraday Stock to Buy: आज खरीदने के लिए स्टॉक के बारे में मार्केट एक्सपर्ट्स चॉइस ब्रोकिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगड़िया, आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे और प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर शिजू कुथुपालक्कल ने 8 इंट्राडे स्टॉक की सिफारिश की है। इनमें इटर्नल लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड, कोफोर्ज लिमिटेड, पतंजलि फूड्स लिमिटेड, डीएलएफ लिमिटेड, मार्कसंस फार्मा लिमिटेड, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड और आईनॉक्स विंड लिमिटेड शामिल हैं।सुमित बगड़िया (चॉइस ब्रोकिंग) के टिप्सइटर्नल खरीद कीमत: Rs.345.5 टार्गेट प्राइस: Rs.370 स्टॉप लॉस: Rs.333 क्यों खरीदें: शेयर ने अपना अब तक का उच्चतम स्तर बनाया है और साप्ताहिक चार्ट पर एक 'राउंडिंग बॉटम पैटर्न' को ...