रांची, नवम्बर 14 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य के सरकारी एवं आवासीय विद्यालयों में जारी 'झारखंड राज्य की रजत जयंती वर्ष- विरासत, प्रगति और आकांक्षाओं के उत्सव' के चौथे दिन शुक्रवार को राज्य के सभी जिलों में आयोजित जिलास्तरीय क्विज, निबंध, नृत्य, संगीत, ड्रामा, कहानी लेखन एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं में 3,696 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए कक्षा 6-8 एवं कक्षा 9-12 के लिए एक एक प्रतिभागी बच्चोँ का चयन जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया था। राज्य के सभी सरकारी एवं आवासीय विद्यालयों में विशेष प्रातःकालीन सभाओं एवं प्रभात फेरी भी का आयोजन किया गया। इनमें राज्य के 30.9 लाख विद्यार्थी शामिल हुए। विशेष प्रातःकालीन सभाओं में स्कूली बच्चों को राज्य के गौरवशाली इतिहास, समृद्ध कला संस्कृति और जनजा...