चक्रधरपुर, जनवरी 14 -- चक्रधरपुर,संवाददाता। चक्रधरपुर के डीआरएम के अनुमोदन पर मंडल से 298 सीनियर सहायक लोको पायलटों का लॉबी स्तर पर ट्रांसफर व पोस्टिंग किया गया है। 13 जनवरी के चक्रधरपुर रेलवे कार्मिक विभाग से जारी किए गए ट्रांसफर एवं पोस्टिंग की एक सूची में 270 सिनियर सहायक लोको पायलटों का जुरुली, डांगोवापोसी ब्रांच से टाटानगर, चक्रधरपुर, आदित्यपुर आदि मुख्य लाइन में प्रशासनिक प्रक्रिया एवं ऑन रिक्वेस्ट ट्रांसफर किया गया है। वहीं, एक सूची में 28 सीनियर लोको पायलटों का मुख्य रेल मार्ग बंडामुंडा और राउरकेला लॉबी से टाटानगर एवं मनोहरपुर एवं चक्रधरपुर आदि स्टेशनों में ऑन रिक्वेस्ट ट्रांसफर व पोस्टिंग किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...