गाजीपुर, नवम्बर 1 -- गाजीपुर। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस जमानियां में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान 55 लोगों ने प्रार्थना पत्र दिया जिसमें से मौके पर छह का निस्तारण किया गया। वहीं सातों तहसीलों में कुल 294 शिकायतों में से मौके पर 26 का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने आम जनमानस की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए सम्बंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए निर्देशित किया। इस दौरान पीड़ित अतिकुर्रहमान ने राजस्व अधिकारी व भू माफिया के विरुद्ध प्रार्थना दिया। तहसीलदार और हल्का लेखपाल पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर राजस्व से 29, पुलिस से 14 समेत कुल 55 लोगों ने शिका...