सराईकेला, दिसम्बर 22 -- सरायकेला, संवाददाता । शनिवार को सरायकेला- खरसांवा जिले में प्रतीक्षारत सहायक आचार्यो को शनिवार को स्कूल आवंटित कर दिया गया है । ये सभी शिक्षक सोमवार से आवंटित स्कुलो में योगदान देंगे । कुल 292 सहायक आचार्यो को 15 नवम्बर को नियुक्ति पत्र मिल गया था लेकिन स्कूल आवंटन नहीं होने के कारण जिले में योगदान दिए थे । जिन्हें स्कुल आवंटित किया जाना था । क्लास 6 से 8 तक 178 शिक्षक एंव क्लास 1 से 5 तक 114 शिक्षको को 15 नवम्बर से स्कूल आवंटन नहीं किया गया था । जिन्हें जिला शिक्षा स्थापना समिति ने शनिवार को सभी 292 सहायक आचार्यो को स्कूल आवंटन कर दिया है । चांडिल में 57, गम्हरिया में 53, कुचाई में 20, नीमडीह में 25, ईचागढ़ में 36, खरसांवा में 18, कुकडु में 20, राजनगर में 35 तथा सरायकेला में 28 सहायक आचार्यो की पदस्थापन किया गया ।...