मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- सकरा। सहदुल्लापुर गांव में पुलिस ने बुधवार की देर रात छापेमारी कर 292 लीटर शराब, कार, बाइक व स्कूटी जब्त की। शराब तस्कर भागने में सफल रहे। मामले में चंचल कुमार व उसके भाई अमरजीत कुमार को नामजद किया गया है। एसआई शैलेश कुमार के आवेदन पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एसआई ने बताया कि दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...