बरेली, अगस्त 2 -- निषाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मत्स्य मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद शनिवार को बरेली पहुंचे। उन्होंने बताया कि बरेली में 2900 में से 1600 तालाब पट्टों पर दिए गए हैं। साथ ही कहा कि 20 अगस्त को निषाद पार्टी का राष्ट्रीय सम्मेलन तालकटोरा स्टेडियम में होगा। इसमें सभी जगह के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। उन्होंने एक सवाल के उत्तर में कहा कि भाजपा और निषाद पार्टी का ऐतिहासिक गठबंधन है। 2027 में भी हम लोग मिलकर ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे। उन्होंने मत्स्य विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। डिम्पल प्रकरण में कहा कि अखिलेश यादव की चुप्पी हैरान करने वाली है। जब वो घर के मामले में ऐसा कर रहे हैं तो अन्य महिलाओं के विषय में वो क्या करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...