बेगुसराय, सितम्बर 28 -- साहेबपुरकमाल। पुलिस ने क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव से रविवार को शराब लदी एक स्कार्पियो जब्त की है। स्कार्पियो से 290 लीटर अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद हुआ। थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि गांव के समीप एक पानी टंकी के पास एक स्कार्पियो काफी देर से खड़ी थी। संदेह के आधार पर पुलिस जब स्कार्पियो के पास पहुंची तो चालक भाग निकला। पुलिस ने मौके पर स्कार्पियो जब्त कर तलाशी शुरू की तो गाड़ी से शराब व बीयर की बोतलें बरामद हुई। पुलिस धंधेबाज की पहचान कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...