कन्नौज, अगस्त 21 -- कन्नौज, संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी के तहत जिले में मतदाता सूची का वृहद पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। यह विशेष अभियान 19 अगस्त से 29 सितम्बर तक चलेगा। इसके तहत बीएलओ घर-घर जाकर नागरिकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने, संशोधित करने या अपात्र नाम हटाने का कार्य करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु पूरी करने वाले नागरिक, जो संबंधित ग्राम पंचायत के किसी वार्ड में सामान्य रूप से निवास करते हैं, वे मतदाता बनने के पात्र हैं। इच्छुक व्यक्ति आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यदि 26 अगस्त तक कोई बीएलओ घर न पहुंचे, तो संबंधित उपजिलाधिकारी, तहसीलदार या खण्ड विकास अधिकारी से संपर्क कर शिकायत दर्...