हापुड़, सितम्बर 24 -- हापुड़। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के तत्वावधान में 29 सितंबर को दिल्ली रोड स्थित मैरिनो इंडस्ट्रीज में निधि आपके निकट कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आजादी अमृत महोत्सव के तहत भागीदारी बनाते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय अपने भविष्य निधि सदस्यों, नियोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं जैसे भविष्य निधि दावापत्रों के भुगतान, सदस्यों के खातों से संबंधित विवरण को अद्यतन करने, नियोक्ता द्वारा भविष्य निधि का लाभ ना प्रदान करने संबंधि शिकायतों के निस्तारण के लिए निधि आपके निकट कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भविष्य निधि सदस्य, नियोक्ता, पेंशनल से संबंधित दस्तावेजों के साथ अपनी समस्याओं के समाधान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...