अयोध्या, जुलाई 17 -- अयोध्या। धान की रोपाई के बाद खेतों मे यूरिया का छिड़काव जरूरी होता है। यूरिया के लिए किसान समितियों का चक्कर लगा रहे हैं। ऐसे समय मे किसानों के लिए राहत की बात यह है कि जनपद की 29 साधन सहकारी समितियों पर यूरिया खाद की खेप पहुंचा दी गई है। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता आरके शुक्ला ने बताया कि मैट्रिक्स यूरिया की रैक लग रही है। आज जनपद की 28 समितियों पर फिर से यूरिया की खेप पहुंच जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...