शामली, मई 4 -- संपूर्ण समाधान दिवस में 29 शिकायतों में से चार का मौके पर निस्तारण किया गया। शनिवार को तहसील सभागार में सीडीओ विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अवैध कब्जों आदि से संबंधित कुल 29 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मौके पर चार का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया। सीडीओ ने निर्देशित करते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करें। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव, तहसीलदार अर्जुन सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...