हमीरपुर, अक्टूबर 31 -- हमीरपुर। जनपद भर में अवैध रूप से मौरंग खनन कर ढुलाई करने वालों के विरुद्ध चले अभियान में कुल 29 वाहनों का चालान किया गया। बीती रात एसडीएम मौदहा और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर 20 वाहनों को अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा है। जिसमें पांच वाहनों को मौदहा कोतवाली की सुपर्दगी में दिया गया तथा 15 वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया है। एसडीएम सदर केडी शर्मा, सीओ राजेश कमल, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अमिताभ राय एवं खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा तीन वाहनों को अवैध परिवहन करते पाए जाने पर कुछेछा चौकी की अभिरक्षा में दिया गया। इसके अतिरिक्त एसडीएम राठ अभिमन्यु, क्षेत्राधिकारी पुलिस राठ एवं खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छह वाहनों को अवैध परिवहन करते पाए जाने पर थाना चिकासी एवं राठ में निरुद्ध किया गया है। इस प्रकार ह...