बागेश्वर, जून 16 -- बागेश्वर। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत सोमवार को तहसील सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए 29 लोगों ने अपनी-अपनी शिकायतें दर्ज कीं। लोगों ने सड़क, स्वास्थ्य सेवाएं, पेंशन भुगतान, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, पेयजल आपूर्ति, विद्युत बिल, बीएसएनएल सेवाएं तथा पेड़ कटान जैसी जनसमस्याएं उठाई। अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल की अध्यक्षता में आयोजित दरबार में खोलशीर निवासी पूरन चंद्र ने मल्लीधार सड़क निर्माण, आमखेत निवासी चंचल सिंह ने तुन वृक्ष की कटान, दफौट निवासी ममता देवी ने दफौट-बनकोट मार्ग में सुधार संबंधी समस्याएं रखीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...