बिजनौर, अगस्त 26 -- विद्युत वितरण खंड नजीबाबाद प्रवर्तन दल की कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में बिजली चोरी पकड़ी गई। बिजली चोरी के मामले में 29 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। अधिशासी अभियंता रामकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिये क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा था। नजीबाबाद नगर के कई मुहल्लों में कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे लोगों को पकड़ लिया गया। पूछताछ करने को यह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। इन सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। इसके साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में उनके द्वारा बिजली चोरी पकड़ी गई तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। चोरी करने वालों में मुहल्ला अमान नगर के दस और बांसफोड़ान के 12 तथा सात अलग-अलग मुहल्लों के लोग शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...