गढ़वा, जून 26 -- गढ़वा। चिरौंजिया मोड़ स्थित राधिका नेत्रालय में बुधवार को 29 लोगों के मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन किया गया। डॉक्टर सुशील कुमार ने बताया कि महीने में आवश्यकतानुसार दो या तीन बार जरूरतमंद लोगों के आंख की जांच की जाती है। जरूरत के अनुसार उनलोगों का ऑपरेशन किया जाता है। ऑपरेशन में किसी तरह की कोई फीस नहीं लगती है। डॉ. सुशील ने लोगों से अपील की है कि उनकी जानकारी में आंख संबंधित समस्या से प्रभावित लोगों को राधिका नेत्रालय तक भेजें। डॉ सुशील के अनुसार इस वर्ष अभी तक 198 लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...