गोपालगंज, दिसम्बर 14 -- विजयीपुर l स्थसानीय थाने के एएसआई गोपालजी ने खापे मुसहर टोली से 29 लीटर चुलाई शराब बरामद की। लेकिन अन्धेरे का लाभ उठा कर महिला तस्कर फरार हो गयी। थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि मामले में फरार तस्कर सीमा देवी पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। ------ पंच परिवर्तन को लेकर आरएसएस स्वयंसेवकों ने बांटे पत्रक विजयीपुर l राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संगठन व सेवा कार्य को सौ वर्ष पूर्ण होने पर समर्थ भारत बनाने के लिए स्वयंसेवकों ने सनातनी समाज के घर-घर पत्रक बांटना शुरू कर दिया है। खंड कार्यवाहक व भोरे विधानसभा के संयोजक घनश्याम तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के नेतृत्व में पत्रक बांटे जा रहे हैं। पत्रक वितरण में विश्वामित्र राय, धर्मेंद्र कुमार, मनसा सिंह सहित अन्य स्वयंवेक शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...