श्रावस्ती, अप्रैल 13 -- श्रावस्ती। विभिन्न थानों की पुलिस ने 29 लीटर कच्ची शराब बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। शनिवार देर शाम को सिरसिया पुलिस ने मलखू पुत्र मेहीलाल निवासी बदलपुर को 10 व मनोज कुमार पुत्र बाबादीन निवासी बदलपुर को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसी तरह हरदत्त नगर गिरंट थाना पुलिस ने बद्री पुत्र श्रीराम निवासी विश्रामपुरवा को नौ लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...