देवरिया, मार्च 15 -- देवरिया। देवरिया लोकसभा विकास मंच के तत्वावधान में 29 मार्च को पूर्वांचल क्रांति दिवस पर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी स्मारक परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा से शाम को शहर में मशाल जुलूस व भव्य झांकी निकलेगी, जो राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में समाप्त होगी। इसके पश्चात शाम 6 से 8 बजे से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच पूर्वांचल की गरिमा को प्रस्तुत किया जाएगा। यह बातें गुरुवार को सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने शहर के स्टेशन रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट अमृत प्रयास के तहत निर्धारित तिथि को देश की प्रथम क्रांति के महानायक मंगल पांडेय और रानी लक्ष्मीबाई की प्रेरणा से हम सभी पूर्वांचल क्रांति दिवस मनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तिथि को इसलिए चुना गया है क्योंकि इसी दिन ह...