पूर्णिया, मई 28 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल और नेपाल की तराई क्षेत्र में 29 मई से एक जून तक भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान इंडेक्स में ऐसा ही बताया गया है। इससे मक्का के किसानों की परेशानी बढ़ गई क्योंकि पिछले तीन-चार दिनों से लगातार हो रही वर्षा ने एक तरफ जहां मक्का को सुखाना मुश्किल कर दिया है वहीं आने वाले समय में परेशानी ज्यादा बढ़ने की संभावना हो गई है। किसानों का हाल काफी चिंताजनक हो गया है। मानसून की भांति ही प्री-मानसून कड़े तेवर में आ गया है जिसके कारण मूंग की खेती बर्बाद होकर रह गई। रुक-रुक कर हो रही वर्षा और तेज हवा के कारण केला की फसल भी प्रभावित हो गई है। इधर 28 मई को सिर्फ बूंदाबांदी की संभावना बताई गई है। मंगलवार को कुल 27 मिली मीटर वर्षा रिकार्ड की गई। सुबह-सुबह...