देवघर, मई 25 -- देवघर, प्रतिनिधि। उपायुक्त देवघर के गोपनीय सभागार में रविवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में 16 वें वित्त आयोग की आयोजित बैठक को लेकर की जाने वाली तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजित की गई। इस दौरान डीसी द्वारा जानकारी दी गई कि आगामी 29 मई को 16 वें वित्त आयोग की टीम, आयोग के अध्यक्ष डॉ.अरविंद पनगढ़िय़ा के नेतृत्व देवघर आ रही है। ऐसे में बैठक को लेकर की जाने वाली विभिन्न तैयारियों की बिंदुबार समीक्षा करने के अलावा विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर डीसी ने केंद्रीय वित्त आयोग की बैठक में 16 वें वित्त आयोग के एजेंडा से सभी को अवगत कराया। साथ ही वित्त आयोग की केंद्रीय टीम प्रमंडल स्तर पर बैठक करेगी व सहायता अनुदान...