गौरीगंज, मई 28 -- अमेठी। उच्च न्यायालय एवं जनपद न्यायाधीश सुल्तानपुर के निर्देशानुसार ग्राम न्यायालय गौरीगंज द्वारा 29 मई को प्राइमरी स्कूल जुड़ियापुर में सचल ग्राम न्यायालय/मोबाइल कोर्ट का आयोजन किया जा रहा है। यह मोबाइल कोर्ट सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित होगी। ग्राम न्यायालय के न्यायाधिकारी ने वादकारियों और अधिवक्ताओं से अपील किया है कि वे इस सचल न्यायालय की सुविधा से लाभान्वित हों एवं ग्राम न्यायालय गौरीगंज के क्षेत्राधिकार से आच्छादित मुकदमों को निस्तारित कराने का प्रयास करें। उन्होंने बताया कि मोबाइल कोर्ट का उद्देश्य जनता को सर्व सुलभ न्याय उनके द्वार पर उपलब्ध करवाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...