बक्सर, मई 5 -- शिविर आवास निर्माण को तीन-तीन डिसमिल का पर्चा निर्गत आवास निर्माण की आस वाले लाभुकों के चेहरे खिले फोटो संख्या-10, कैप्सन-सोमवार को नावानगर में भूमिहीन महिला को बासगीत पर्चा देते एसडीओ राकेश कुमार। नावानगर, एक संवाददाता। स्थानीय अंचल कार्यालय में सोमवार को शिविर आयोजित कर कुल 29 भूमिहीन परिवारों के बीच एसडीएम राकेश कुमार ने बासगीत पर्चा वितरित किया। अंचल कार्यालय के अनुसार प्रखंड के कुल सात पंचायत बेलांव, आथर, परमानपुर, रूपसागर, कड़सर, बाबूगंज इंग्लिश और बेलहरी पंचायत के भूमिहीनों को आवास निर्माण के लिए तीन-तीन डिसमिल जमीन का पर्चा निर्गत किया गया। लाभुकों में बेलांव पंचायत के निर्मल राम, कोमल राम, कुश राम, आथर की सीता देवी, रीता देवी, जितेंद्र राय, परमानपुर की शांति देवी, रूबी देवी, अनीता देवी, बसंती देवी, मानकीय देवी, विमल...