कौशाम्बी, जून 18 -- मझनपुर, संवाददाता। चरवा क्षेत्र के मलाक नागर गांव में वन माफियाओं ने टेक्टोना ग्रैंडिस (सागौन) के 29 पेड़ काटकर उसकी लकड़ी गायब कर दी। इसकी जानकारी होते ही वन विभाग के अफसर हरकत में आ गए। क्षेत्रीय वन दरोगा ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। चायल रेंज के वन दरोगा भारत लाल पांडेय को 16 जून की दोपहर सूचना मिली कि मलाक नागर गांव में टेक्टोना ग्रैंडिस (सागौन) के पेड़ों की कटान कराई गई है। खबर मिलते ही वह हमराही वन रक्षक अजय कुमार पटेल के साथ मौके पर पहुंच गए। बताया कि वहां पहुंचकर पेड़ मालिक श्रीनाथ पुत्र राम जियावन से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि 29 पेड़ संदीपन घाट थाना क्षेत्र के चिटकहना निवासी सुरेश कुमार पुत्र बचान के हाथ बेचा गया था। उसी ने सभी पेड़ों को कटवाकर उसकी लकड़ी गायब की है। इस पर वन दरोगा ने स्थानीय...