बलिया, जुलाई 9 -- नगरा। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत आयोजित शिविर में नगर के 29 फाइलेरिया जनित परिवारों में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राहुल सिंह ने एमएमडीपी किट वितरण किया। डॉ. सिंह ने बताया कि क्यूलेक्स मच्छर फाइलेरिया संक्रमित व्यक्ति को काटने के बाद किसी स्वस्थ्य व्यक्ति को काटता है, तो उसे भी संक्रमित कर देता है, लेकिन संक्रमण के लक्षण पांच से 15 वर्ष में उभरकर सामने आते हैं। बताया कि फाइलेरिया से बचाव के लिए मच्छरों से बचना और दवा का सेवन करना जरूरी है। मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें, पूरे कपड़े पहनें, और मच्छर भगाने वाली क्रीम या स्प्रे का उपयोग करें। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही सामूहिक दवा सेवन अभियान के तहत दी जा रही फाइलेरिया रोधी दव...