गौरीगंज, दिसम्बर 22 -- अमेठी। सेंट्रल बार एसोसिएशन अमेठी की एल्डर्स कमेटी ने आगामी सत्र 2026 के लिए कार्यकारिणी के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दिया है। फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन 25 दिसंबर को अपरान्ह दो बजे, नामांकन 26 दिसम्बर को 10 बजे से 2 बजे तक, नामांकन पत्रों की जांच व उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन 27 दिसम्बर को 12 बजे तक, उसी दिन 2 बजे तक नामांकन वापसी और आवश्यकतानुसार 29 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक मतदान और 3 बजे गणना के बाद परिणाम की घोषणा होगी। 30 दिसम्बर को अपरान्ह 1 बजे निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...