बगहा, मार्च 18 -- बेतिया। जिले के चिन्हित किये गये भूमिहीनों के बीच शिविर लगाकर बासगीत पर्चा का वितरण किया जायेगा। इसकी जानकारी देते हुए अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह ने बताया कि तीनों अनुमंडल में अनुमंडलवार शिविर लगाया जायेगा। जहां शिविर में भूमिहीनों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी अंचलाधिकारियों को भूमिहीनों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। इसके लिए 27 मार्च को बगहा, 28 को नरकटियागंज एवं 29 मार्च को बेतिया में अनुमंडलस्तरीय शिविर लगाया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...