लखनऊ, मई 8 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की तरफ से जिलाधिकरी के निर्देश पर बलरामपुर हॉस्पिटल में टीबी मरीजों को गोद लिया गया। चेयरमैन ओपी पाठक, सचिव अमरनाथ मिश्र एवं कोषाध्यक्ष नवीन गुप्ता ने स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. दिनेश कुमार, सीएमएस डॉ. एसके पाण्डेय, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी, डॉ. एके गुप्ता ने रेडक्रास के काम की सराहना की। इस मौके पर 29 टीबी मरीज को पौष्टिक आहार की पोटली भेंट की। सचिव अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि बलरामपुर अस्पताल से 29 मरीज को गोद लिया गया। जिन्हें लगातार छह माह तक मुफ्त पौष्टिक आहार वितरित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...