सहरसा, जून 28 -- सहरसा, नगर संवाददाता आगामी 10 से 12 जुलाई तक पटना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय एथलेटिक्स मीट में सहरसा जिला के खिलाड़ियों की प्रतिभागिता के लिए 29 जुन को एमएलटी कॉलेज सहरसा खेल मैदान में ट्रायल मीट आयोजन किया जाएगा ।संघ सचिव रौशन सिंह धोनी ने बताया कि सहरसा जिला एथलेटिक्स मीट का आयोजन फरवरी माह में ही संपन्न कर लिया गया है। जिसमें चयनित खिलाड़ियों के अलावा अन्य छुटे हुए खिलाड़ियों के लिए 29 जून को एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अंडर 14 , अंडर 18 ,अंडर 20, अंडर 23 एवं ओपन आयु वर्ग के बालक, बालिका भाग ले सकते हैं।ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड की मूल प्रति ,आधार कार्ड की छाया प्रति एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना होगा।सभी चयनित खिलाड़ियों का एथलीट फेडरेशन ऑफ इंडिया से पहचान पत्र बनने ...