अलीगढ़, जुलाई 21 -- अलीगढ़। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए मंडलीय पेंशन अदालत का आयोजन 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे से कार्यालय आयुक्त, अलीगढ़ मंडल, अलीगढ़ के सभागार में किया जाएगा। वरिष्ठ कोषाधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि पेंशन अदालत का उद्देश्य पेंशनरों की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है। अदालत में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे, जिससे एक ही स्थान पर समस्याओं का समाधान संभव हो सकेगा। उन्होंने सभी पेंशनभोगी एवं सेवानिवृत्त कार्मिकों से अपील की है कि वे अपने संबंधित अभिलेखों के साथ समय पर उपस्थित होकर इस पेंशन अदालत का लाभ उठाएं। यह आयोजन न केवल समस्याओं के समाधान का अवसर है, बल्कि शासन की पेंशनरों के प्रति संवेदनशीलता और उत्तरदायित्व का परिचायक भी है।

हिंदी हिन्द...