हरिद्वार, जनवरी 27 -- 29 जनवरी से शुरू होने जा रहे 38 वें राष्ट्रीय खेल 2025 के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह और एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने सोमवार को ऋषिकुल सभागर में खेल डयूटी में तैनात जवानों को ब्रीफ किया। डीएम-एसएसपी ने साफ किया कि हर प्रतियोगी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू करने की तैयारी भी की गई है। इस दौरान जिलाधिकारी व एसएसपी ने कहा कि यातायात व्यवस्था पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी हाइवे पर किसी भी दशा में जाम न लगे। यातायात निबार्ध रूप से चले। कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई देने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...